How to recover delete photos and all data

How to recover delete photos and all data

mobile data recover kaise kare in hindi? अगर आपके Android मोबाइल फ़ोन से all data photos (images), videos, audios, files delete हो गए है, तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की मोबाइल डाटा रिकवर (Mobile Data Recover) कैसे करें? format mobile से पुरानी photo कैसे recover करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.
दोस्तों कभी कभी हमारे फ़ोन में Virus आ जाने की वजह से हमें अपने Android Smartphone को format करना पड़ जाता है. और हमारे फ़ोन का All Data Delete हो जाता है. तो अगर किसी वजह से आपके फ़ोन का all data photos (images), videos, audios, files delete हो गए है, और आप अपना Mobile Data Recover करना चाहते हो तो आज में आपको बताऊंगा की मोबाइल डाटा रिकवर (Mobile Data Recover) कैसे करें?

मोबाइल डाटा रिकवर (Mobile Data Recover) कैसे करें?

अपने Android फ़ोन से Permanently Deleted All Data को recover करने के लिए आपको एक कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी। नीचे बताये गए steps को carefully follow करे। 
Step1: सबसे पहेले अपने कम्प्युटर मे TunesBro – DiskLab for Android software को download करके install कर ले। 
Step2: अब TunesBro को open करे,
Step3: अब आपके सामने कुछ एस तरह के option आ जायींगे, अब आपको अपने फोन मे Developer option मे जाकर usb debugging option को on कर देना है। 
For Enable USB Debigging:- Go To Setting > Developer Mode > USB Debugging.
NOTE:- अगर आपके Android फोन मे Developer Option Show ही हो रहा है तो Setting > About मे जाकर Builde Number पर 7 बार क्लिक करे। 
    Step4: अब tunesbro software मे Opened? Next.. पर क्लिक करे, फिर आपका फोन successfully connect हो जाएगा। 
    Step5: अब start scan पर क्लिक करे ओर कुछ time wait करे। 
    Step6: अब आपका all deleted data इसमे show हो जाएगा। (अगर एक बार मे all data scan नही होता है, तो आप दूबरा से Scan कर सकते हो।) अब आप अपने जिस जिस डाटा को रिकवर करना चाहते हो उसको select करके रिकवर कर सकते हो। 
    Step7: अब आपसे Email & Key मांगा जाएगा। लेकिन आप free trial use कर सकते हो। लेकिन अगर आप एस software को बार बार use करना चाहते हो तो आपको इसको Buy करना पड़ेगा। 
    तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी Android Smartphone से all data photos (images), videos, audios, files recover कर सकते हो।
    उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की मोबाइल डाटा रिकवर (Mobile Data Recover) कैसे करें? mobile data recover kaise kare in hindi?

    Comments

    Popular posts from this blog